AP TET Result 2024: बदल गई एपी टीईटी रिजल्ट घोषित होने की तारीख, अब इस डेट को होगा जारी
एपी टीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था। एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की हाल ही में जारी की गई थी। अब नतीजे जारी होने हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एपी टीईटी रिजल्ट जारी होने की तारीख अब बदल गई है। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश की ओेर से नतीजो का एलान अब स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 04 नवंबर, 2024 को किया जाएगा। हालांकि, इसके पहले परिणाम आज यानी कि 02 नवंबर, 2024 को घोषित होना था। लेकिन अब रिजल्ट की तारीख में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदलाव कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डीएससी भर्ती अधिसूचना 6 नवंबर को जारी किया जाएगा। आंध्र प्रदेश टीईटी रिजल्ट की राह देख रहे कैंडिडेट्स को अब बदली हुई तिथि के अनुसार नतीजो की जांच कर पाएंगे।
AP TET Result 2024: इन तारीखों में हुई थी आंध्र प्रदेश टीईटी परीक्षा
आंध्र प्रदेश टीईटी परीक्षा का आयोजन 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 अक्टूबर को किया गया था। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। परीक्षा पहले 5 से 20 अगस्त के बीच निर्धारित की गई थी, लेकिन उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद एग्जाम अक्टूबर में कंडक्ट कराया गया था। वहीं अब फाइनल आंसर-की जारी चुकी है। नतीजे जल्द जारी होंगे।
AP TET Result 2024: फाइनल आंसर-की हो चुकी है रिलीज
आंध्र प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की पहले ही रिलीज की जा चुकी है। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं। बता दें कि स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश नतीजो के साथ-साथ टीईटी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र भी जारी करेगा, जो जीवन भर के लिए वैध होगा। नतीजो की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
AP TET Result 2024: आंध्र प्रदेश टीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आंध्र प्रदेश टीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाना होगा। अब, होमपेज परिणाम पेज पर जाएं। इसके बाद एपी टीईटी रिजल्ट लिंक होम पेज पर प्रदर्शित होगा। अब मांगी गई लॉगिन जानकारी प्रदान करें। अब सबमिट करें और अपना रिजल्ट जांच लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।