Move to Jagran APP

Manabadi AP Inter Results Declared 2019 : पहले और दूसरे साल का रिजल्ट घोषित,Check at jnanabhumi.ap.gov.in

Manabadi AP Inter 1st and 2nd Year Results declared 2019 live updates पहले और दूसरे वर्ष के लिए BIEAP AP Inter Results 2019 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 08:43 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 11:40 AM (IST)
Manabadi AP Inter Results Declared 2019 : पहले और दूसरे साल का रिजल्ट घोषित,Check at jnanabhumi.ap.gov.in
Manabadi AP Inter Results Declared 2019 : पहले और दूसरे साल का रिजल्ट घोषित,Check at jnanabhumi.ap.gov.in

नई दिल्‍ली, जेएनएन। AP Inter 1st and 2nd Year Results 2019 : पहले और दूसरे वर्ष के लिए BIEAP AP Inter Results 2019 रिजल्ट  आज  यानि 12 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। द बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) रिजल्ट थोड़ी देर में घोषणा होने वाला है। आप इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट- results.apcfss.in और jnanabhumi.ap.gov.in पर देख सकते हैं।

loksabha election banner

उम्मीदवार कल एपी इंटर रिजल्ट 2019 को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा AP Inter 1st और 2nd Year Results 2019 भी ap12.jagranjosh.com पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित कर दी गई हैं। 

BIEAP ने 27 फरवरी से 16 मार्च तक एपी बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं और इस वर्ष 28 फरवरी से 18 मार्च तक एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की थी। इस साल एपी बोर्ड 11वीं की परीक्षा में लगभग 5.25 लाख छात्र और छात्राओं ने एग्जाम दिए थे। जबकि 12वीं की परीक्षा में लगभग 4.8 लाख छात्र और छात्राओं ने एग्जाम दिए थे। बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 आयोजित करने के लिए कुल 1448 केंद्र बनाए गए थे।

Manabadi AP Inter Results 2019 Updates

11:13 am: Manabadi AP Inter Results 2019 declared

11:10 am: Total no of Exam Centers 1430 First Year Pass Percentage General (60%), Vocational (45%) Second Year Pass Percentage General (72%), Vocational (69%)

11:06 am: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। BIEAP सचिव अब मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं और BIEAP इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 की मुख्य झलकियां साझा कर रहे हैं।

10:50am: इंटर रिजल्ट 2019 की घोषणा के बाद, BIEAP भी अंकों की रीचेकिंग और भर्ती के लिए प्रक्रिया को अधिसूचित करेगा। आम तौर पर, BIEAP प्रति पेपर और फोटोकॉपी प्रति 100 रुपये का भुगतान करता है। इसी तरह, उत्तर पुस्तिका के पुन: सत्यापन के लिए 600 रुपये प्रति पेपर के भुगतान पर आपूर्ति की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाएं शिविरों से प्राप्त की जाती हैं और उत्तरों की कुल, पोस्टिंग और चूक में किसी भी गलती के लिए सावधानीपूर्वक जांच की जाती हैं। 

10:35 am: BIEAP की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एपी बोर्ड के सचिव श्रीमती B Udaya Lakshmi बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औपचारिक रूप से AP Inter Result 2019 को 1st और 2nd ईयर के छात्रों के लिए सुबह 11 बजे घोषित करेगा। पोस्ट की घोषणा, BIEAP परिणाम 2019 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

10:34 am: राज्य और देश भर से रिपोर्टर्स और मीडिया एजेंसियों को घोषणा समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। BIEAP, एपी बोर्ड के सचिव श्रीमती बी उदय लक्ष्मी जल्द ही बैठक में आने की उम्मीद है।

10:33am: इस साल, BIEAP संबंधित छात्रों के अंकों के साथ AP Inter Result 2019 ग्रेड की भी घोषणा करेगा। आधिकारिक अद्यतन के अनुसार, ग्रेड और उनके लिए संबंधित अंक सीमा नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध हैं:

10:31 am: परिणाम घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।

एपी इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के हॉल टिकट 23 फरवरी को जारी किए गए थे। इस साल BIEAP ने परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए बेहतर इंतजाम किए थे। साथ ही तेलंगाना इंटर बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा अलग से की गई ताकि छात्रों में किसी तरह के भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।

ऐसे देखें AP Inter 1st and 2nd year Results 2019 Online
- आधिकारिक वेबसाइट- results.apcfss.in और jnanabhumi.ap.gov.in पर जाएं।
- रिजल्‍ट वाले बजट पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो विंडो खुला है, उसमें अपनी परीक्षा से संबंधित जानकारी डालें और क्लिक करें।
- रिजल्‍ट आपके सामने है, आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

इंटर प्रथम वर्ष के परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों को पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, उचित वेंटिलेशन और शौचालय की सुविधा के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.