पटना में एएन कालेज और गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, गांधीनगर अकादमिक क्षेत्र में मिल कर करेंगे काम
पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज का गुजरात सरकार के फैकल्टी एक्सपोजर प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज की शैक्षणिक प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। इस यात्रा का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देना है। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रेखा रानी और गवर्नमेंट साइंस कॉलेज गांधीनगर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दशरथ कुमार पी. पटेल के बीच अकादमिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।

जागरण संवाददाता, पटना। अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना का चयन गुजरात सरकार के फैकल्टी एक्सपोजर प्रोग्राम के लिए हुआ है। इस दौरान संस्थान के टीम ने शैक्षणिक दौरा, नवाचारों का अध्ययन किया। इस योजना का उद्देश्य गुजरात राज्य के शिक्षकों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की अकादमिक नीतियों, प्रशासनिक व्यवस्था और नवाचारों से रूबरू कराना है।
गांधीनगर स्थित गवर्नमेंट साइंस कालेज, के प्राचार्य डा. दशरथ कुमार पी. पटेल के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 10 से 11 सितंबर को के अनुग्रह नारायण कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के शैक्षणिक प्रक्रियाओं, नवाचारों, और संस्थागत सुधारों का अवलोकन किया। यह यात्रा " लर्निंग एंड एक्सपोजर-कम-स्टडी टूर फार फैकल्टीज " योजना के तहत नॉलेज कंसोर्टियम आफ गुजरात सरकार के (केसीजी ) द्वारा प्रायोजित था।
इस पहल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य प्रणालियों को समझना, अन्य संस्थानों से सीख लेकर सुधार को बढ़ावा देना तथा एनएएसी और एनआइआरएफ जैसी संस्थागत मान्यता प्राप्ति की तैयारियों में सहायता करना है।
गुजरात के प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा न केवल दोनों राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगी, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी होगी। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेखा रानी और गवर्नमेंट साइंस कालेज, गांधीनगर के प्रभारी प्राचार्य डा. दशरथ कुमार पी. पटेल के बीच अकादमिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ने किया।
इस मौके पर एएन कालेज आइक्यूएससी के समन्वयक प्रो. तृप्ति गंगवार, गवर्नमेंट साइंस कालेज, गांधीनगर से डा. सीसी अम्बासना, डा. वाइएम पटेल, डा. एसके पटेल, और एएन कालेज से प्रो. कलानाथ मिश्र, डा.रत्नेश कुमार, डा. अभिषेक दत्त,डा. प्रभा कुमार, डा. भावना निगम, डा. गौरव सिक्का, डा. निशा कुमारी और डा. आकांक्षा उपाध्याय के साथ अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।