Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University Exams 2021: यूजी, पीजी के ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, allduniv.ac.in पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:08 PM (IST)

    Allahabad University Exams 2021इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के ऑड सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके तहत एमएससी तीसरे सेमेस्टर की पहली परीक्षा 17 मार्च को होगी।

    Hero Image
    Allahabad University Exams 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट

    Allahabad University Exams 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के ऑड सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके तहत एमएससी तीसरे सेमेस्टर की पहली परीक्षा 17 मार्च को होगी और 26 मार्च, 2021 को खत्म होगी। वहीं एमटेक सेमेस्टर के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 22 मार्च से 24 मार्च के बीच होगी। इसके अलावा यूजी के प्रोफेशनल प्रोगाम जैसे कि फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 3, 5वें की परीक्षाएं 15 मार्च से 26 मार्च, 2021 के बीच आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा तीन पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहली पाली सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ से टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

    यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी के ऑडसेमेस्टर परीक्षा की तारीखों के साथ, विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर नामांकन संख्या, रोल नंबर डालना होगा और निर्धारित एडमिट कार्ड विंडो पर क्लास का चयन करना होगा। इसके बाद वे कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

    परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

    उम्मीदवार ध्यान दें कि केवल चार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। वहीं नए उत्तर को नए पेज से लिखना होगा। इसके साथ ही छात्रों को आंसर-शीट के सभी पेजो के टॉप पर निम्नलिखित जानकारी लिखनी होगी। इनमें - कक्षा, विषय का नाम, पेपर, पेपर कोड, रोल नंबर, नामांकन संख्या, दिनांक और पेपर का नाम का लिखना होगा। उत्तर लिखने के लिए दो घंटे के समय दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर स्क्रिप्ट अपलोड करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner