AKTU Final Year Result 2021: एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए फाइनल ईयर एग्जाम के रिजल्ट घोषित, aktu.ac.in पर करें चेक
AKTU Final Year Result 2021 परिणाम घोषित होने की सूचना AKTU ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है। यूनिवर्सिटी की ट्वीट में लिखा गया है कि सत्र 2020-21 के एमसीए बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
AKTU Final Year Result 2021: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) के रेगुलर स्टूडेंट्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए। जिन कैंडिडेट्स ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट, aktu.ac.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट के रोल नंबर की जरुरत होगी।
परिणाम घोषित होने की सूचना, AKTU ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है। यूनिवर्सिटी की ट्वीट में लिखा गया है कि सत्र 2020-21 के एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
इन स्टेप से चेक करें परिणाम
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर का रिजल्ट चेक करने के लिए, कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, aktu.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए रिजल्ट्स सेक्शन में वन व्यू डिस्प्ले ऑफ स्टूडेंट्स रिजल्ट डेटा लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां कैंडिडेट अपना रोल नंबर भर कर सर्च करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा। अपने रिजल्ट में दिए गए विवरण को चेक करें। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
AKTU फाइनल सेमेस्टर रिजल्ट 2021 में स्टूडेंट के नाम और रोल नंबर, परीक्षा और सेमेस्टर का नाम, विषय, सुरक्षित अंक, कुल अंक, आवश्यक न्यूनतम अंक, सुरक्षित प्रतिशत और स्टूडेंट के ग्रेड व क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी जानकारी होगी। AKTU के अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहना चाहिए। नवीनतम सूचनाओं के लिए छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। परीक्षा या परिणाम के संबंध में किसी भी प्रकार का अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही दिया जायेगा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर भी नजर रखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।