Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AKTU Exams 2022: एकेटीयू ने यूजी, पीजी परीक्षा तिथियों की घोषणा, 21 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 02:30 PM (IST)

    AKTU Exams 2022आधिकारिक नोटिस के अनुसार रेग्यूलर ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ-साथ पहले तीसरे और लेट्रेल एंट्री के उम्मीदवारों के लिए कैरी-ओवर परीक्षा भी उसी तिथि में आयोजित की जाएगी। हालांकि इससे पहले ये परीक्षाएं फरवरी 2022 में आयोजित की जानी थीं

    Hero Image
    AKTU Exams 2022: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AKTU Exams 2022: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Dr. A.P.J Abdul Kalam Technical University) ने यूजी और पीजी परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार,अंडरग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्टग्रेजुएट (Postgraduate exams) एग्जाम 21 मार्च से शुरू होगी। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार,रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए ऑड सेमेस्टर एग्जाम (Odd semester exams) की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत 21 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले वे AKTU की आधिकारिक साइट aktu.ac.in के माध्यम से देखी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रेग्यूलर ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ-साथ पहले, तीसरे और लेट्रेल एंट्री के उम्मीदवारों के लिए कैरी-ओवर परीक्षा भी उसी तिथि में आयोजित की जाएगी। हालांकि इससे पहले, यह परीक्षाएं फरवरी 2022 में आयोजित की जानी थीं, लेकिन इसे COVID-19 की तीसरी लहर के प्रकोप के कारण विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित कर दिया गया था। वहीं ब्रांच वाइज संभावित परीक्षा तिथि समय के साथ आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.inपर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

    AKTU द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, ऑड सेमेस्टर परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पहले सेमेस्टर (सभी स्ट्रीम) के लिए और तीसरे सेमेस्टर के लिए बीटेक और बीफार्मा के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    AKTU Exams 2022: डेटशीट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

    AKTU की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट aktu.ac.in पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक के तहत उपलब्ध AKTU डेट शीट लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं।पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।