AKTU Exams 2021: एकेटीयू ने की घोषणा, सम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी आयोजित
AKTU Exams 2021 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय एकेटीयू लखनऊ (AKTU Lucknow) ने सम सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके मुताबिक देश में चल रहे कोविड-19 संक्रमण महामारी के संकट को देखते हुए सम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

AKTU Exams 2021: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, एकेटीयू, लखनऊ (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, AKTU, Lucknow) ने सम सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके मुताबिक देश में चल रहे कोविड-19 संक्रमण महामारी के संकट को देखते हुए सम सेमेस्टर के छात्रों (Even semester students) के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इससे अब छात्र देश के किसी भी हिस्से से आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे में सम सेमेस्टर के लिए AKTU परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर इस संबंध में डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
AKTU, लखनऊ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सम सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए AKTU पंजीकरण 12 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। वहीं ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा नियमित और पेंडिग दोनों छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। एग्जाम को रिमोट-प्रोक्टेड मोड के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एकेटीयू ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं।
AKTU Exams 2021: जानें परीक्षा पैर्टन और अवधि
सभी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के ईआरपी पर उपलब्ध ईमेल/फोन पर एक यूआरएल, यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। परीक्षा रिमोट प्रोक्टेड मोड के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बहुविकल्पीय प्रकार से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक परीक्षा के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न का केवल एक सही उत्तर होगा और गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले लॉग इन करें। वहीं परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी और नियमित अपडेट के लिए, छात्र एकेटीयू, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।