UPSC के नए चेयरमैन बने अजय कुमार, IIT से बीटेक, अमेरिका से मास्टर्स एवं PhD डिग्री की हासिल, पढ़ें प्रशासनिक अनुभव की पूरी डिटेल
सीनियर ब्यूरोक्रेट और पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह पद 29 अप्रैल को पूर्व अध्यक्ष प्रीति सूदन के कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही रिक्त था। डॉ. अजय कुमार पूर्व में रक्षा सचिव के साथ ही भारत सरकार की कई योजनाओं और प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के चेयरमैन का पद 29 अप्रैल को पूर्व अध्यक्ष प्रीति सूदन के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद से रिक्त था जिस पर अब 1985 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी अजय कुमार को नियुक्ति प्रदान की गई है। अजय कुमार का 40 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव 40 वर्षों से भी ज्यादा का है। अजय कुमार 2027 तक यूपीएससी चेयरमैन पद पर रहेंगे। इनके बारे में पूरी डिटेल आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार का प्रशासनिक अनुभव
पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार पूर्व में रक्षा सचिव के तौर पर अहम कार्य कर चुके हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के 1985 बैच के केरल कैडर के अधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा वे 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2023 तक भारत सरकार के रक्षा सचिव भी रहे। रक्षा सचिव के रूप में उन्होंने कई अहम सुधारों का नेतृत्व किया।
इन योजनाओं में रही अहम भूमिका
अजय कुमार का अग्निपथ योजना लाने और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद को बनाने में अहम भूमिका रही। आयुध निर्माणियों का निगमीकरण, 'आत्मनिर्भर भारत' रक्षा पहल के लिए भी उन्होंने अपना योगदान दिया।
कहां से हुई अजय कुमार की शुरुआत?
अजय कुमार के प्रशासनिक करियर की शुरुआत केरल की सरकारी कंपनी 'कैल्ट्रॉन' से हुई थी। पलक्कड़ में वे कलेक्टर पद पर भी रहे। बाद में उन्होंने केरल सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मुख्य सचिव के पद पर भी काम किया।
आईआईटी कानपुर से बीटेक तो अमेरिका से मास्टर्स एवं पीएचडी डिग्री की हासिल
यूएपीएससी के नए चेयरमैन अजय कुमार के पास कई डिग्रियां हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अमेरिका की मिनिसोटा यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री के साथ ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की। वे भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियर्स अकादमी के फेलो भी रह चुके हैं।
UPSC के नए चेयरमैन का करियर
- 1985 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं अजय कुमार
- 40 वर्षों का है प्रशासनिक अनुभव
- 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक भारत सरकार के रक्षा सचिव के रूप में दे चुके सेवाएं
- IIT कानपुर से बीटेक, अमेरिका से कर चुके मास्टर्स, PhD
- डिजिटल इंडिया और नीति निर्माण में निभा चुके अहम भूमिका
- नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी 2012 के निर्माण के रहे प्रमुख आर्किटेक्ट
इन सबके अलावा नए यूपीएससी चेयरमैन डॉ. अजय कुमार ने केंद्र के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत यूपीआई, आधार, MY GOV जैसी परियोजनाओं के लिए भी बड़ी भूमिका निभाई। वे नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी 2012 के निर्माण के प्रमुख आर्किटेक्ट रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।