Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE Result 2025: सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट क्लास 6th 9th रिजल्ट जल्द कभी भी हो सकता है जारी, ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:30 AM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा जिसे एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके चेक किया जा सकेगा। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ प्राप्त करेंगे उन्हें सैनिक स्कूलों में प्रवेश दिया जायेगा।

    Hero Image
    AISSEE Result 2025 कभी भी हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम कक्षा 6 एवं 9 (AISSEE 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 अप्रैल 2025 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 5 मई को एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 7 मई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका प्रदान किया गया था। इसके बाद एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे एडमिशन के बारे में आगे सोच सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। परिणाम की घोषणा के बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके नतीजे चेक किये जा सकेंगे।

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    एनटीए की ओर से AISSEE 2025 Result ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स या अभिभावक नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर पाएंगे-

    • सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9 प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
    • लॉग इन डिटेल भरते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    रिजल्ट जारी होने के बाद सीट्स के अनुसार निर्धारित किये गए कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।

    दो शिफ्ट में हुआ था एग्जाम

    सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक एवं कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी। लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स एवं उनके माता पिता को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- AISSEE 2025: सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट फाइनल आंसर की जारी, PDF यहां से करें डाउनलोड, जल्द जारी होगा क्लास 6th एवं 9th का रिजल्ट

    comedy show banner
    comedy show banner