AISSEE Answer Key: सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज, जल्द आएगा रिजल्ट
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 का आयोजन एनटीए की ओर से 28 जनवरी 2024 को पेन-पेपर मोड में किया गया था। हाल ही में परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। आज 28 फरवरी 2024 को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट है। प्रोविजनल आंसर-की पर मांगी गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स और उनके पैरेंट्स के लिए अहम सूचना है। इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आज, 27 फरवरी, 2024 को लास्ट डेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से आज इस एग्जाम के लिए आंसर-की पर ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और अगर आपकाे आपत्ति दर्ज करानी है तो समय से ऐसा कर दें।
AISSEE Answer Key 2024: 28 जनवरी को हुई थी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 का आयोजन एनटीए की ओर से 28 जनवरी, 2024 को पेन-पेपर मोड में किया गया था। परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। आज यानी कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट है। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों के लिए ही नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आसानी से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
AISSEE Answer Key 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध AISSEE उत्तर कुंजी 2024 आपत्ति विंडो लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार हो जाने के बाद, प्रश्न का चयन करें और आपत्ति दर्ज करें। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज का डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की पर मांगी गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Board Exam 2024: बच्चों में दिखे ये लक्षण तो मम्मी-पापा फौरन हो जाएं अलर्ट, करें बात और बढ़ाएं हिम्मत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।