Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE Admit Card 2025: सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:26 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 5 अप्रैल को करवाया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड (Sainik School Admit Card 2025) कभी भी डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र लिंक एक्टिव होते ही छात्र एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    Hero Image
    AISSEE Admit Card 2025 ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर होंगे उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र (AISSEE 2025 Admit Card) ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर जारी किये जाएंगे। लिंक एक्टिव होते ही छात्र वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रखें कि सभी कक्षा 6 एवं 9 के लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए जाएंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

    5 अप्रैल को होनी है परीक्षा

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 अप्रैल 2025 को करवाया जाना है। एग्जाम के दिन सभी छात्र केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    शिफ्ट एवं टाइमिंग

    सैनिक स्कूल कक्षा 6 एवं 9 एग्जाम एक ही दिन एक शिफ्ट में आयोजित कया जायेगा। कक्षा 6 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक किया जायेगा वहीं कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स 

    • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
    • लॉग इन डिटेल भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एग्जाम पैटर्न

    AISSEE 2025 के लिए कक्षा 6 और 9 के लिए अलग अलग पैटर्न निर्धारित है। सैनिक स्कूल क्लास 6 एग्जाम में स्टूडेंट्स से बहुविकल्पीय प्रकार के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 300 अंकों के लिए होगा। प्रश्न पत्र में क्वेश्चन लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल नॉलेज विषयों से पूछे जाएंगे।

    इसके अलावा AISSEE 2025 Class 9 Entrance Exam के लिए छात्रों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न कुल 300 मार्क्स के लिए होगा। पेपर में सवाल मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल साइंस, सोशल साइंस विषयों से पूछे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के 10 कारगर उपाय, हर जगह मारेंगे बाजी