AISSEE Admit Card 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 जनवरी होना है एग्जाम
AISSEE Admit Card 2023 एनटीए ने सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए 8 जनवरी को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 180 शहरों में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। AISSEE Admit Card 2023: यदि आपने अपने बच्चे का देश भर में स्थिति विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 या कक्षा 9 में दाखिले के लिए फॉर्म भरा है तो यह जरूरी खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ‘अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023’ यानि एआइएसएसईई 2023 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश-पत्र ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए जारी कर दिए गए हैं, जिनके लिए पंजीकरण किया गया था। एनटीए द्वारा एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2023 को बुधवार, 4 जनवरी को जारी किए गए और पैरेंट्स अपने बच्चे के लिए एआइएसएसईई 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, aissee.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
AISSEE Admit Card 2023: इन स्टेप में करें डाउनलोड एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2023
पैरेंट्स को अपने बच्चे के लिए एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर ही एक्टिव किए गए एआइएसएसईई 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर पैरेंट्स को अपने बच्चे के अप्लीकेशन नंबर और उसकी जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद, पैरेंट्स प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर सेव कर लेनी चाहिए। वैकल्पिक तौर पर पैरेंट्स प्रवेश पत्र को ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
AISSEE Admit Card 2023: देश के 180 शहरों में 8 जनवरी होना है एग्जाम
दूसरी तरफ, एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2023 की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी थी। एजेंसी के अपडेट के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को पेन पेपर आयोजित की जाएगी, जो कि ओएमआर शीट आधारित होगी। परीक्षा के प्रश्न-पत्र में बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन देश के 180 शहरों में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।