AISSEE Answer Key: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर-की जल्द, आपत्ति उठाने के लिए मिलेंगे इतने दिन
AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा सुबह की पाली में हुई थी। जल्द ही आंसर-की रिलीज की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर-की का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आगामी कुछ ही दिनों में प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर रिलीज हो सकती है। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इसे पोर्टल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
AISSEE Answer Key 2024: 2 से 3 तीन दिन का मिल सकता है मौका
एनटीए की ओर से AISSEE परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने के बाद पैरेंट्स या स्टूडेंट्स को उत्तरकुंजी पर आपत्ति उठाने का मौका दिया जा सकता है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए छात्र-छात्राओं को 2-3 दिनों तक का समय दिया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क का जमा करना होगा। हालांकि, इस संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना रिलीज नहीं हुई है इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे exams.nta.ac.in पर नजर बनाएं रखें। बता दें कि आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, AISSEE 2024 के परिणाम परीक्षा के 6 सप्ताह बाद घोषित किए जाएंगे। कैंडिडेट्स किसी भी सहायता/स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011 40759000, 01169227700 पर कॉल कर सकते हैं।
AISSEE Exam Result 2024: 28 जनवरी को हुई थी परीक्षा
बता दें कि AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, अब स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर हैं, जो कि जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।