Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AISSEE 2024 Answer Key: एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की जल्द, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 04:18 PM (IST)

    सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आंसर की जारी होने की संभावना है। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे और तय तिथियों में इस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

    Hero Image
    AISSEE 2024 Answer Key जल्द exams.nta.ac.in पर हो सकती है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को आंसर की जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की कभी भी जारी की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कुंजी AISSEE 2024 के लिए निर्धारित पोर्टल exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर उपलब्ध करवाई जाएगी। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    AISSEE Answer Key 2024: आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
    • यहां पर दिए गए AISSEE के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अगले पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर आपको लॉग-इन डिटेल भरकर सबमिट करना होगा।
    • जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर उत्तर कुंजी ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    आंसर की डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें। अगर उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में दिए किसी आंसर पर ऑब्जेक्शन है तो वे इस पर निर्धारित तिथियों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपके द्वारा दर्ज आपत्तियों का निराकरण गठित विश्लेषकों की टीम द्वारा किया जाएगा। अगर आपके द्वारा दर्ज की गयी आपत्ति सही पायी जाती है तो उस उत्तर के लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

    आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया जाएगा। सैनिक भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: बारहवीं के बाद टूरिज्म क्षेत्र में करें ये कोर्स, बेहतर नौकरी के साथ लाखों में मिलेगा वेतन