AISSEE 2023 Result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस दिया है तो चेक कर लें कब घोषित होंगे नतीजे, 8 जनवरी को हुई थी परीक्षा
AISSEE 2023 Result एनटीए ने आंसर-की पहले ही रिलीज कर दी है। आपत्ति विंडो भी बंद हो चुकी है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी AISSEE परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द घोषित कर सकता है।

एजुकेशन डेस्क। AISSEE 2023 Result: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए अहम सूचना है। सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (All India Sainik Schools Entrance Examination, AISSEE 2023 Result) के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं। एनटीए ने आंसर-की पहले ही रिलीज कर दी है। आपत्ति विंडो भी बंद हो चुकी है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी AISSEE परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द घोषित कर सकता है। हालांकि अभी रिजल्ट की कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कक्षा 6 और 9वीं के परीक्षार्थियों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल पोर्टल aissee.nta.nic.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे रिजल्ट डेट की अपडेट मिल सके।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर पाएंगे रिजल्ट (लिंक जल्द एक्टिव होगा)
NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने AISSEE 2023 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी, 2023 को आयोजित किया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। एग्जाम के कुछ दिनों बाद ही प्रोविजनल आंसर-की भी रिलीज कर दी है। वहीं, अब जल्द ही नतीजे घोषित होने के आसार है।
बता दें कि सैनिक स्कूलों में छठीं कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल और 9वीं क्लास में दाखिले के लिए उम्र 13 से 15 साल होनी चाहिए। वहीं 6वीं कक्षा में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं पास होना चाहिए। वहीं, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का आठवीं पास होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते हैं। छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे भर सकते हैं। 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होनी वाली एआईएसएसईई परीक्षा पेपर और पेंसिल यानी कि ऑफलाइन मोड में होती है। स्टूडेंट्स को ओएमआर एंसर शीट पर प्रश्नों के जवाब भरने होते हैं। पेपर में सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस के आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।