Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE 2023: आज से करें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन में सुधार, इन स्टेप में 11 दिसंबर तक करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 10:27 AM (IST)

    AISSEE 2023 एनटीए ने सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षाओं में अगले साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 5 दिसंबर तक सबमिट किए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो आज 7 दिसंबर से ओपेन कर दी है।

    Hero Image
    एआइएसएसईई 2023 अप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो 11 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट, aissee.nta.nic.in पर ओपेन रहेगी।

    एजुकेशन डेस्क। AISSEE 2023: यदि आपने अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल कराने के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। देश के विभिन्न हिस्सों में संचालित होने के वाले 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर समाप्त हो गई थी। इसके बाद अब एजेंसी ने पैरेंट्स को अपने बच्चे के अप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का एक मौका दिया है। जिन पैरेंट्स को अपने बच्चे के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में कोई सुधार करना होगा या कोई जरूरी संशोधन करना हो तो वे इसे आज यानि बुधवार, 7 दिसंबर से कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन सुधार की आखिरी तारीख 11 दिसंबर निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE 2023: इन स्टेप में करें करेक्शन के लिए अप्लाई

    पैरेंट्स को अपने बच्चे के अप्लीकेशन में सुधार हेतु आधिकारिक वेबसाइट, aissee.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए अप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर पैरेंट्स को पूर्व में प्राप्त अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रक्रार लॉग-इन के बाद पैरेंट्स अपने बच्चे के अप्लीकेशन जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे। पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने आवेदन सुधार के लिए ओपेन की गई अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 11 दिसंबर तक ओपेन रखने की घोषणा की है। आवेदन में सुधार से सम्बन्धित किसी भी सहायता के लिए पैरेंट्स एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-4075900 पर संपर्क कर सकते हैं।

    इस लिंक से करें आवेदन में सुधार

    बता दे कि एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआइएसएसईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू की थी और आखिरी तारीख 30 नवंबर निर्धारित थी। हालांकि, बाद में एजेंसी ने आवेदन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी। इसके बाद अब आवेदन सुधार की प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी और फिर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाना प्रस्तावित है।