Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE 2023 Admit Card: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 8 Jan को है परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 02:59 PM (IST)

    AISSEE 2023 Admit Card सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा यानी कि AISSEE 2023 का आयोजन 8 जनवरी को देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में किया जाएगा। यह परीक्षकक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए संचालित की जाएगी।

    Hero Image
    सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द रिलीज होंगे प्रवेश पत्र

     एजुकेशन डेस्क। AISSEE 2023 Admit Card: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स दोनों के लिए अहम अपडेट है। छठवीं और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (All India Sainik School Entrance Examination) के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा। अब ऐसे में, जिन स्टूडेंट्स इन इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे aissee.nta.nic.in पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि प्रवेश पत्र के संंबंध में कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है चूंकि परीक्षा 8 जनवरी, 2023 को होनी है इसलिए पूरी उम्मीद है कि हॉल टिकट किसी भी वक्त पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज की थी, जिससे परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी हो सके। हालांकि NTA ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह हॉल टिकट नहीं है। 

    How to download AISSEE 2023 admit card: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब एडमिट कार्ड सबमिट करें और देखें। डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें।

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुंचे। पैरेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, क्योंकि देरी से पहुंचने वाले छात्र- छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।