AILET 2026: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए यहां से करें अप्लाई, परीक्षा 14 दिसंबर को होगी आयोजित
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। जो भी छात्र लॉ में यूजी पीजी पीएचडी करना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2026) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी लॉ में ग्रेजुएशन, एलएलएम या IP - Joint Masters/LL.M, पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
B.A.LL.B.(HONS.) पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में 5 फीसदी की छूट प्रदान की गयी है। अगर अभ्यर्थी एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए उनको एलएलबी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
AILET 2026 एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, एवं पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है। बीपीएल कार्ड वाले एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- All India Law Entrance Test 2026 Online Form भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Click here to Register for AILET 2026 लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी Register पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस डेट को होगी परीक्षा
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2025 रविवार को करवाया जायेगा। एग्जाम दोपहर 2 से 4 बजे तक संपन्न होगा।
अभ्यर्थियों को बता दें कि Foreign Nationals and OCI/PIO Category से आने वाले अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2026 तक फॉर्म भर सकते हैं। इनकी परीक्षा का आयोजन 3 मई 2026 को करवाया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।