AILET 2024: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, nludelhi.ac.in पर करें अप्लाई
AILET 2024 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार लॉ के ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। AILET 2024 का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को निर्धारित केंद्रों पर किया जायेगा।

AILET Registration 2024: ऐसे उम्मीदवार जो कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLUD) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से AILET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इस एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए NLU की ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
AILET 2024: क्या है योग्यता
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल होने के लिए लिए अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। आरक्षित वर्ग को प्रतिशत अंक में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है। 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उनको एलएलबी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से करें आवेदन
- ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर AILET Admissions के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Register लिंक पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य मांगी गयी जानकारी भरें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
AILET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये एवं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।