Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AILET 2021 exam: एनएलयू ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा तिथि बदली, अब इस दिन होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 03:25 PM (IST)

    AILET 2021 exam नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University NLU)दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance test ) की तिथि में बद ...और पढ़ें

    Hero Image
    AILET 2021 exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University, NLU),

    AILET 2021 exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University, NLU), दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance test ) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून, 2021 को निर्धारित की गई है। एनएलयू दिल्ली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पहले यह परीक्षा 2 मई को होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर जून में कर दिया गया है। वैसे तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन में परीक्षा के रीशेड्यूल के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उसी वक्त सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होनी की वजह से परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसी नोटिफिकेशन में एनएलयू दिल्ली ने यह भी बताया है कि ऑनलाइन AILET 2021 आवेदन प्रक्रिया जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी, जबकि पहले जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पांच वर्षीय LLB, LLM और PhD प्रोगाम में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक वार्षिक परीक्षा है। फिलहाल में बीए एलएलबी कार्यक्रम के लिए AILET- आधारित 110 सीटें हैं, जबकि एलएलएम कार्यक्रम के लिए 70 सीटें हैं। इसके अलावा, दोनों कार्यक्रमों के लिए एनआरआई उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त सीटें हैं जो योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा अगर परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    बता दें कि इसके अलावा AILET 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव के पहले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख में संशोधन किया है। कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने एक नोटिस जारी कर बताया था कि 9 मई 2021 को आयोजित होने वाली क्लैट परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।