AIIMS NORCET-9 Result 2025: एम्स ने जारी किया रिजल्ट, यहां aiims.edu से करें डाउनलोड करें
एम्स की ओर से नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (NORCET-9) का रिजल्ट आज यानी 18 सितंबर को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एम्स की ओर से यह परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित कराई गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (एम्स) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (NORCET-9) स्टेज-I परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 18 सितंबर को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार AIIMS NORCET-9 स्टेज-I परीक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। बता दें, एम्स दिल्ली की ओर से NORCET-9 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है।
इस दिन होगी स्टेज-II की परीक्षा
एम्स की ओर से नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (NORCET-9) की परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित कराई गई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, अब वे स्टेज-II की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, स्टेज-II परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।
AIIMS NORCET-9 Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
एम्स NORCET-9 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर AIIMS NORCET 9 लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन जारी होगा स्टेज-II का एडमिट कार्ड
स्टेज-II की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी, जिसके लिए एम्स की ओर से एजमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा से 7 दिन पहले यानी 20 सितंबर को एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी जाएगी। बता दें, इस परीक्षा में लगभग 82660 शामिल हुए थे, जिसमें से 19334 उम्मीदवारों को स्टेज-II की परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। 27 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।