Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS NExT 2023: स्थगित हुआ नेशनल एग्जिट टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई रोक, NMC ने जारी किया नोटिस

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 05:05 PM (IST)

    AIIMS NExT 2023 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) की तरफ से एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) पर फिलहाल रोक लगा दी है। परीक्षा का आयोजन इस साल दिसंबर में किया जाना था और इसके पहले इस परीक्षा के मॉक टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई 2023 को होना था। यह परीक्षा MBBS डिग्री क्वालिफाई करने के लिए जरूरी थी।

    Hero Image
    AIIMS NExT 2023: स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई नेशनल एग्जिट टेस्ट पर रोक।

    NMC AIIMS NExT 2023: एमबीबीएस स्टूडेंट्स और एम्स पीजी की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2019 बैच के इस साल फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के डिग्री उत्तीर्ण करने, आगे की पढ़ाई के लिए पीजी डिग्री और डिप्लोमा में दाखिले के लिए और मेडिकल प्रैक्टिस के लिए जरूरी किए गए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) की तरफ से एम्स दिल्ली द्वारा इस साल दिसंबर में किया जाना था और इसके पहले इस परीक्षा के मॉक टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई 2023 को होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा AIIMS NExT 2023 पर रोक लगाए जाने की जानकारी एनएमसी द्वारा आज यानी वीरवार, 13 जुलाई 2023 को साझा की गई है। आयोग द्वारा जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के निर्देश के अनुसार इस नेशनल एग्जिट टेस्ट को फिलहाल टाल दिया गया है। साथ ही, एनएमसी ने अपने नोटिस में जानकारी की दी इस परीक्षा को मंत्रालय के अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।

    बता दें कि एमबीबीएस डिग्री क्वालिफाई करने के साथ-साथ प्रैक्टिकस करने के लिए NExT को लागू किया गया था। साथ ही, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस कोर्सेस में दाखिले के लिए नीट पीजी की बजाय NExT स्कोर को आधार लिया जाना था। इसके अतिरिक्त, ऐसे स्टूडेंट्स जो कि विदेशों से मेडिकल डिग्री लेकर भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं, उनके लिए भी NExT परीक्षा अनिवार्य किया गया था।

    एनएमसी द्वारा NExT परीक्षा के मॉक टेस्ट की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से ही देश भर के मेडिकल स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे थे।