AIIMS INI CET Admit Card 2024: आज से डाउनलोड करें एम्स आइएनआइ सीईटी के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा 5 नवंबर को
AIIMS INI CET Admit Card 2024 देश के राष्ट्रीय महत्व संस्थानों में संचालित होने वाले मेडिकल पीजी डिग्री कोर्सेस में दाखिले के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जनवरी 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड आज यानी सोमवार 30 अक्टूबर 2023 जारी किए जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AIIMS INI CET Admit Card 2024: आइएनआइ सीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। देश के राष्ट्रीय महत्व संस्थानों में संचालित होने वाले मेडिकल पीजी डिग्री कोर्सेस में दाखिले के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जनवरी 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। एम्स द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
AIIMS INI CET Admit Card 2024: आइएनआइ सीईटी 5 नवंबर को
साथ ही, एम्स ने इस परीक्षा की अधिसूचना में ही एग्जाम डेट की घोषणा कर दी थी, जिसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2023 को किया जाना है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र को उम्मीदवार आज से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एम्स ने आइएनआइ सीईटी जनवरी 2024 सेशन के लिए अधिसूचना 12 सितंबर को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। आरंभ आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया था।
AIIMS INI CET Admit Card 2024: डाउनलोड लिंक aiimsexams.ac.in पर होगा एक्टिव
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एम्स के परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर विजिट करना होगा और फिर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवार अपने पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - AIIMS Recruitment 2023: एम्स नागपुर में प्रोफेसर के पदों पर शुरू हुए आवेदन, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवारों को चाहिए कि वे आइएनआइ सीईटी एडमिट कार्ड जनवर 2024 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तगित विवरणों की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए तुरंत संस्थान से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।