AIIMS Bathinda Recruitment 2024: एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट पदों पर जल्द कर लें अप्लाई, 28 अगस्त है लास्ट डेट
ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर 28 अगस्त तक फॉर्म भरा जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी पहले गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भरने के बाद ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म को निर्धारित पते पर भेज दें। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का एमडी/ एमएस/ डीएनबी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 अगस्त 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन फॉर्म भी निर्धारित पते पर भेजना होगा।
कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते "रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब" पर सायं 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से पहुंचा दें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1080 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 590 रुपये का भुगतान करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस नीचे दिए लिंक के माध्यम से भरा जा सकता है।
- एम्स बठिंडा भर्ती 2024- Google Form Link
- एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए लिंक
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है पात्रता
भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का एमडी/ एमएस/ डीएनबी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा 28 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।