Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AIEEA PG, AICE JRF/SRF: आइसीएआर पीजी व पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Admit Card इस तारीख को

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 08:44 AM (IST)

    AIEEA PG and AICE JRF Exam 2023 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पीजी और पीएचडी में दाखिले एवं जेआरएफ व एसआरफ दिए जाने के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किए जाने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन (AIEEA) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस रविवार 2 जुलाई 2023 को जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    AIEEA PG and AICE JRF Exam 2023: सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल, icar.nta.nic.in से डाउनलोड करें।

     AIEEA PG and AICE JRF Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पीजी और पीएचडी में दाखिले और जेआरएफ व एसआरफ दिए जाने के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किए जाने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन (AIEEA) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए हैं। एजेंसी द्वारा दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रविवार, 2 जुलाई 2023 को जारी किए। बता दें एनटीए द्वारा दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 जुलाई को किया जाना है और एजेंसी द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप पहले इसलिए जारी किए गए हैं ताकि उम्मीदवार समय रहते अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान बना सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIEEA PG, AICE JRF/SRF: Admit Card इस तारीख से कर सकेंगे डाउनलोड

    उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है इसकी जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। एनटीए ने पीजी, पीएचडी, जेआरएफ और एसआरएफ की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही अन्य परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो पहले जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, icar.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

    AIEEA PG, AICE JRF/SRF: इन स्टेप में करें एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड

    उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा। फिर इस पोर्टल के होम पेज पर दिए गए कैंडीडेट एक्टिविटी कॉर्नर में एक्टिव सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपनी स्लिप या एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।