AICET CITS 2020: क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पाठ्यकमों के लिए आवेदन शुरु, ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 19-20 जुलाई को
AICET CITS 2020 एआईसीईटी सीआईटीएस 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल के माध्यम से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AICET CITS 2020: कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय के द्वारा क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पाठ्यकमों में दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गये हैं। एआईसीईटी सीआईटीएस 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, nimionlineadmission.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जून 2020 निर्धारित की गयी है।
एआईसीईटी सीआईटीएस 2020 के माध्यम से ट्रेनिंग सेशन अगस्त 2020 से जुलाई 2021 के दौरान 34 ट्रेड्स में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कोर्सेस के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट के लिए 19 जुलाई और 20 जुलाई 2020 की तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पाठ्यकम
प्रशिक्षण महानिदेशालय क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कोर्सेस को देश के 28 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (एनएसटीआई), 6 स्टेट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (आईटीओटी) और 12 निजी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के माध्यम से संचालित किया जाता है। इन कोर्सेस को करने के बाद सभी उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) द्वारा क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगा।
जिन ट्रेड्स में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया जाता है उनमें कारपेंटर, कैटरिंग एवं हॉस्पिटैलिटी, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग मेंटेनेंस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अप्लीकेशन, कॉस्मेटोलॉजी, डीटीपी ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, आदि शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन
एआईसीईटी सीआईटीएस 2020 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, nimionlineadmission.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘सीआईटीएस 2020 एडमिशन लिंक – क्लिक हीयर’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन के लिंक के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।