AIBE XVI 2021 Registration: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVI के लिए 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन का मौका, जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि
AIBE XVI 2021 Registration काउंसिल द्वारा AIBE-XVI के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को विस्तारित किया गया था। इसे लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जून 2021 को एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि कैंडिडेट्स 15 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

AIBE XVI 2021 Registration: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-XVI) के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जुलाई, 2021 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके लिए, उम्मीदवारों को allindiabarexamination.com पर विजिट करना होगा।
बता दें कि काउंसिल द्वारा AIBE-XVI के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को विस्तारित किया गया था। इसे लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जून, 2021 को एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि कैंडिडेट्स 15 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं, यह भी जानकारी दी गई थी कि AIBE-XVI परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि की सूचना जल्द ही दी जाएगी। हालांकि, अबतक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में, नवीनतम सूचनाओं के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Registration (AIBE-XVI) लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व निर्देशों को ठीक तरह से चेक कर लेना चाहिए।
गौरतलब है कि AIBE-XVI के लिए इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 निर्धारित थी। वहीं, पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक, AIBE-XVI का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को किया जाना था। हालांकि, देश भर में कोविड-19 महामारी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए और अन्य कारणों से परीक्षा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। AIBE-XVI के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2020 से प्रारंभ की गई थी। जो उम्मीदवार पूर्व में रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे, उनके पास 15 जुलाई तक का मौका है। हालांकि, अंतिम समय में होने वाली कठिनाईयों से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्द अप्लाई कर देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।