AIBE 20 Notification 2025: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए जल्द शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पात्रता यहां से करें चेक
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर AIBE 20 Notification 2025 जल्द ही allindiabarexamination.com पर जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन डेट एवं एग्जाम डेट की जानकारी साझा की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स एवं पिछले पैटर्न के मुताबिक बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से इस जल्द ही AIBE 20 एग्जाम के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा सकती है। आवेदन डेट्स आने के बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
क्या है योग्यता
AIBE 20 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।
एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, बिना फीस जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए 3500 रुपये निर्धारित है वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए 2500 रुपये तय की गई है। ध्यान रखें कि यह फीस पिछले वर्ष के अनुसार है। फीस में बदलाव होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- एआईबीई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान की जा रही हैं-
- ऑल इंडिया बार एग्जाम 20 आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration link AIBE-XX लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको New Applicant? Register Here पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण करना होगा।
- अंत में कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
- इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने सुरक्षित रख लें।
एग्जाम में सफल होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स
इस एग्जाम में सफल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग को पास होने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग अंक 40 फीसदी तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।