Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 20 Notification 2025: जल्द आ सकता है ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन, फीस, पात्रता की पूरी डिटेल करें चेक

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा AIBE 20 Exam 2025 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन की जा सकती है। अधिसूचना के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पात्रता फीस व अन्य डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    AIBE 20 Notification 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लॉ में प्रैक्टिस करने के लिए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से AIBE 20 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने पर अभ्यर्थी बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन के लिए क्या है योग्यता

    • AIBE 20 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है।
    • जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
    • इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्र सीमा का कोई भी बंधन नहीं है।

    लॉ में प्रैक्टिस के लिए पासिंग पर्सेंटेज

    इस परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है तभी उनको प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। बीसीआई की ओर से पासिंग पर्सेंटेज कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। जनरल एवं ओबीसी वर्ग को पास होने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

    एप्लीकेशन फीस

    इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग को 3500 रुपये निर्धारित जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए फीस 2500 रुपये तय की गई है।

    आवेदन करने का तरीका

    • स्टेप 1: ऑल इंडिया बार एग्जाम में आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करें।
    • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration link AIBE-XX लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप 3: इसके बाद आपको New Applicant? Register Here पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण करना होगा।
    • स्टेप 5: अंत में कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • स्टेप 6: इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने सुरक्षित रख लें।

    यह भी पढ़ें- MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई