Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Result Date 2024: कब आएगा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 12:43 PM (IST)

    ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 रिजल्ट (AIBE 19 Result 2024) जल्द ही घोषित किये जाने की संभावना है। रिजल्ट बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा जिसे लॉग इन डिटेल दर्ज करके ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित हुई थी।

    Hero Image
    AIBE 19 Result Date 2024 जल्द घोषित होने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद बीसीआई ने प्रोविजनल आंसर की एवं उसके बाद 6 मार्च को फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीआई की ओर से परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    All India Bar Examination XIX Result जारी होते ही डायरेक्ट लिंक बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर उपलब्ध करवाया जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा। जानकारी दर्ज करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे।

    कैटेगरी के अनुसार पासिंग मार्क्स

    इस एग्जाम में पास होने के लिए बीसीआई की ओर से कैटेगरी के अनुसार पहले ही पासिंग मार्क्स तय कर दिए गए हैं। जनरल एवं ओबीसी वर्ग को पास होने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स को पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

    प्रतिवर्ष आयोजित होता है एग्जाम

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से All India Bar Examination का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस एग्जाम में न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करने पर बीसीआई की ओर से लॉ में प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा जिसके बाद वे प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे। 

    एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्रता 

    इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना आवश्यक होता है। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Government Job Vacancy: रेलवे, बैंक, यूपीएससी, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका