AIBE 19 Result 2024: कब खत्म होगा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट का इंतजार, यहां से पढ़ें अपडेट
बीसीआई की ओर से जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे चेक कर पाएंगे। जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी को पास होने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स को पास होने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाले है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से AIBE 19 Result 2024 कभी भी घोषित किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जायेगा जहां से परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।
क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को लॉ प्रैक्टिस करने का मिलता है सर्टिफिकेट
लॉ प्रैक्टिस करने के लिए प्रतिवर्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाता है। इस एग्जाम को एलएलबी डिग्री धारक देते हैं। निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रैक्टिस करने की इजाजत दी जाती है।
कैटेगरी के अनुसार क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक
एआईबीई एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स को इस एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
रिजल्ट घोषित होने पर इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- AIBE 19 Result 2024-25 जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नतीजों से पहले फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने की उम्मीद
आपको बता दें कि बीसीआई की ओर से प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है जिस पर 10 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद नतीजों से पहले इसे जारी किया जा सकता है। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी फाइनल मानी जाएगी और इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।