AIBE 19 Result: घोषित हुआ ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक, दिसंबर में हुई थी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 19th Exam 2025) का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। अस्थायी उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय दिया गया था। वहीं अब नतीजे जारी किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट डेट की घोषणा हो चुकी है। नतीते आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
All India Bar Exam Result 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट Allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
- अब, AIBE 19 Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- AIBE 19 परीक्षा परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
AIBE 19th Result 2024: पहले 20 मार्च को थी नतीजे जारी होने की संभावना
.jpg)
बार काउंसिल ऑफ इंडिया अब जल्द ही नतीजे जारी कर सकता हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में हेप्लपेडस्क से मिली जानकारी के हवाले से कहा गया है कि परीक्षा के नतीजे गुरुवार (20 मार्च, 2025) को रिलीज हो सकते हैं। सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। AIBE 19 रिजल्ट 2025 की घोषणा होने के बाद, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसके बाद, नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो सकेंगे।
All India Bar 19th Exam Final Answer Key 2025: फाइनल आंसर-की हो चुकी है रिलीज
ऑल इंडिया बार एग्जाम 2024 की फाइनल आंसर की 06 मार्च, 2025 को जारी हो चुकी है। परीक्षा के लिए अंतिम उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com पर रिलीज की गई थी।
All India Bar Exam Result Date 2025: एआईबीई 19वीं परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक
एआईबीई 19वीं परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक लाने होंगे। वहीं, SC और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
All India Bar Exam Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट 2025 में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, रिजल्ट की स्थिति, रोल नंबर और पिता या पति का नाम जैसी अहम जानकारी शामिल होगी। इसमें उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर भी होंगे।
यह भी पढ़ें: IIT JAM Results 2025 आज होगा जारी, jam2025.iitd.ac.in पर कर पाएंगे चेक, IIT Delhi ने 2 Feb को कराई थी परीक्षा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।