Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Answer Key 204: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, जानिए कब आएगी आंसर-की

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 04:34 PM (IST)

    एआईबीई 19 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर डाउनलोड करना होगा। उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एआईबीई लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद ही आंसर-की आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था।

    Hero Image
    AIBE 19 Answer Key 204: 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम हाल ही में कंडक्ट कराया गया था। बीसीआई की ओर से यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, अब परीक्षार्थी बड़ी बेसब्री से उत्तरकुंजी की राह देख रहे हैं। हालांकि, अभी तक बीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना तो नहीं रिलीज की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी आगामी कुछ दिनों के भीतर रिलीज कर दी जाएगी, क्योंकि पिछले वर्षो के पैटर्न को देखें तो साल 2023 में 10 दिसंबर को परीक्षा होने के दो दिन बाद ही परीक्षा की उत्तरकुंजी 12 दिसंबर, 2023 को जारी कर दी गई थी। इस आधार पर देखें तो 22 दिसंबर, 2024 को परीक्षा आयोजित होने के बाद अभी तक उत्तकुंजी जारी नहीं की गई है। इसलिए संभव है कि जल्द ही बार कांउसिल ऑफ इंडिया की ओर से परीक्षा की प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज कर दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Answer Key 204: ऑल इंडिया बार एग्जाम आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    AIBE 19 Answer Key 204: ऑल इंडिया बार एग्जाम आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा। अब, एआईबीई 19 प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब, दिए गए स्थान पर अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। एआईबीई उत्तर कुंजी पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें। अब, उस प्रश्न आईडी का चयन करें, जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं। अपने ऑब्जेक्शन के समर्थन में दस्तावेज़ अपलोड करें और आपत्ति शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, उठाई गई आपत्ति की समीक्षा करें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा। इसके अनुसार, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने के लिए तीन से चार दिनों का मौका दिया जाएगा। इस अवधि में अभ्यर्थियों को उत्तरकुंंजी पर अपनी चुनौती सबमिट करनी होगी। साथ ही शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद बीसीआई की ओर से समीक्षा कराने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। 

    बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जाम परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक लाना आवश्यक है। साथ ही एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा।

    यह भी पढ़ें: AIBE 19th Answer Key 2024: इस दिन जारी हो सकती है ऑल इंडिया बार एग्जाम आंसर-की, चेक करें तारीख