Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Registration 2023: आज ही कर लें ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 29 अक्टूबर को

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 12:55 PM (IST)

    AIBE 18 Registration 2023 उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीसीआइ द्वारा एआइबीई 18 के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को पहले ही बढ़ाया जा चुका है तो अंतिम तिथि को फिर से बढ़ाए जाने की संभावना कम ही है। बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVIII) के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू किए थे।

    Hero Image
    AIBE 18 Registration 2023: एआइबीई पोर्टल, allindiabarexamination.com पर करें पंजीकरण।

    एजुकेशन डेस्क। AIBE 18 Registration 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। यदि आपने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के 18वें एडिशन यानी एआइबीई 18 के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन सबमिट कर लें क्योंकि अप्लीकेशन विंडो आज यानी सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 को बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीसीआइ द्वारा एआइबीई 18 के लिए रजिस्ट्रेशन को पहले ही बढ़ाया जा चुका है तो अंतिम तिथि को फिर से बढ़ाए जाने की संभावना कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Registration 2023: कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

    ऐसे में परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को बिना देरी किए जल्द से जल्द अपना एआइबीई 18 रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों को एआइबीई पोर्टल, allindiabarexamination.com पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए Registration link AIBE XVIII लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले पोर्टल का पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार एआइबीई 18 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

    AIBE 18 रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक

    बीसीआइ ने AIBE 18 रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए फीस 3250 रुपये निर्धारित की है, जिसका भुगतान परीक्षा पंजीकरण के दौरान ही करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 2500 रुपये ही है। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 तक कर सकेंगे। इसके बाद सबमिट किए गए अप्लीकेशन में करेक्शन 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - Cabinet Secretariat Recruitment 2023: मंत्रिमंडल सचिवालय में निकली 125 डिप्टी फील्ड ऑफिसर की भर्ती

    बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVIII) के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू किए थे और आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 निर्धारित थी। हालांकि, बाद में काउंसिल ने AIBE 18 रजिस्ट्रेशन 2023 की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 अक्टूबर करने की घोषणा 6 अक्टूबर को की थी।