AIBE 18 Registration 2023: बढ़ गई ऑल इंडिया बार एग्जाम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, चेक करें नई तारीख
AIBE 18 Registration 2023एआईबीई 18 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी। वहीं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी जिसे अब 09 अक्टूबर तक कर दिया गया है। एआईबीई XVII परीक्षा 2023 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AIBE 18 Registration 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम (XVII) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 09 अक्टूबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं, इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि, AIBE- XVIII के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इसके अलावा, AIBE-XVIII के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के भुगतान के लिए कैंडिडेट्स को10 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार न करें,बल्कि समय रहते फॉर्म भर दें।
AIBE 18 Registration 2023: 29 अक्टूबर को होगी परीक्षा
बता दें कि एआईबीई 18 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी। वहीं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, जिसे अब 09 अक्टूबर तक कर दिया गया है। एआईबीई XVII परीक्षा 2023 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आवेदन करने के आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
How to apply for AIBE 18 Exam 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'पंजीकरण लिंक AIBE XVIII'। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें। अब, समान डिटेल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और AIBE XVIII 2023 के लिए आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।