AIBE 18 Registration 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई
AIBE XVIII 2023 ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त 2023 से शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे 30 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 20 अक्टूबर को उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे और 29 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन होगा।

AIBE 18 Registration 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से प्रतिवर्ष ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को भारतीय अदालत में लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) प्रदान किया जाता है। जो उम्मीदवार इसमें भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि एआईबीई 18वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 16 अगस्त 2023 से शुरू कर दी गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक भर सकते हैं।
क्या है योग्यता एवं मापदंड
AIBE 18 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में स्नातक (5 वर्षीय या 3 वर्षीय) किया हो। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उनको राज्य बार काउंसिल में नामांकन के 2 साल के अंदर एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
AIBE 18 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन- 18 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 16 अगस्त 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2023
- आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 30 सितंबर 2023
- ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख: 10 अक्टूबर 2023
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 20 अक्टूबर 2023
- AIBE 18 एग्जाम की तिथि:तारीख: 29 अक्टूबर 2023
इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।