Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Exam 2023: फिर टला ऑल इंडिया बार एग्जाम, रजिस्ट्रेशन डेट भी आगे बढ़ी, अब 16 नंवबर तक करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 08:01 AM (IST)

    AIBE 18 Exam 2023 बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआइबीई 18 की डेट आगे बढ़ाने के साथ ही पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई है। अधिसूचना के मुताबिक एआइबीई 18 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 16 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा जिसके लिए बीसीआइ ने आखिरी तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है।

    Hero Image
    AIBE 18 Exam 2023: उम्मीदवार अब 16 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AIBE 18 Exam 2023: बार एग्जाम की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अपडेट। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जाम के 18वें एडिशन (एआइबीई 18) के आयोजन एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। काउंसिल द्वारा मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक एआइबीई 18 का आयोजन अब 10 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 1 से 5 दिसंबर 2023 के बीच जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले बीसीआइ ने एआइबीई 18 का आयोजन पहले 26 नवंबर और फिर 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Exam 2023: रजिस्ट्रेशन डेट भी बढ़ी, अब 16 नंवबर तक करें आवेदन

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जाम 18 की डेट आगे बढ़ाने के साथ ही साथ पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी है। अधिसूचना के मुताबिक एआइबीई 18 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 16 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जिसके लिए बीसीआइ ने आखिरी तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है। पंजीकरण शुल्क 3250 रुपये निर्धारित है, जो कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपये ही है।

    यह भी पढ़ें - UPPSC RO/ARO Exam 2023: आज ही करें उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन, 411 पदों के लिए भर्ती

    निर्धारित तिथि तक शुल्क के साथ पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में त्रुटि सुधार या संशोधन 19 नवंबर तक कर सकेंगे। ऑल इंडिया बार एग्जाम 2023 के लिए बीसीआइ ने पंजीकरण की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू की थी और आखिरी तारीख पहले 9 अक्टूबर तक फिर 4 नवंबर तक बढ़ाई गई थी।

    यह भी पढ़ें - AIBE 18 Exam 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम स्थगित, अब 26 नवंबर को होगी परीक्षा, BCI ने दिया आवेदन का एक और मौका