भविष्य के इनोवेटर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर इंडस्ट्री को बदल रहा है। ऐसे समय में उत्तर भारत के सबसे भविष्य-केंद्रित कैंपस के रूप में सामने आया है। यहां IBM और LT EduTech जैसे ग्लोबल टेक लीडर्स के सहयोग से B.Tech और BCA जैसे कोर्सेज में AI मशीन लर्निंग और डेटा साइंस की पढ़ाई की जाती है।

ब्रांड डेस्क। आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर इंडस्ट्री को बदल रहा है। ऐसे समय में उत्तर भारत के सबसे भविष्य-केंद्रित कैंपस के रूप में सामने आया है। यहां B.Tech और BCA जैसे कोर्सेज में AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस की पढ़ाई की जाती है, वो भी IBM और L&T EduTech जैसे ग्लोबल टेक लीडर्स के सहयोग से। इससे छात्रों को केवल डिग्री नहीं, एक मजबूत और ग्लोबली कंपेटिटिव करियर देता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।