Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AHC Exam 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ग्रुप सी व डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और डेट जारी, एडमिट कार्ड जल्द

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 09:28 AM (IST)

    AHC Exam 2022 इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समूह ग और समूह घ भर्ती की 10 व 11 दिसंबर की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी और स्लिप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    एएची परीक्षा 2022 के लिए शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in से डाउनलोड करें।

    एजुकेशन डेस्क। AHC Exam 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायालय समूह ग और समूह घ भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा शहर व तारीख की सूचना जारी कर दी है। ऐजेंसी द्वारा रविवार, 4 दिसंबर 2022 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक ग्रेड 4 में ड्राइवर और ग्रेड 3 में स्टेनोग्राफर के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन क्रमश: 10 और 11 दिसंबर को की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर और तिथि के लिए एडवांस सिंटी इंटीमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AHC Exam 2022: इन स्टेप में डाउनलोड करें अपनी स्लिप

    ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय समूह ग (स्टेनो) या समूह घ (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर विजिट पर करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर उम्मीदवारों को नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर अपनी स्लिप देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

    समूह ग (स्टेनो) परीक्षा शहर देखने के लिए लिंक

    समूह घ (ड्राइवर) परीक्षा शहर देखने के लिए लिंक

    AHC Exam 2022: ग्रुप सी व डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द

    हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के लिए एनटीए ने फिलहाल सिर्फ एग्जाम सिटी और डेट ही जारी की है ताकि वे परीक्षा के लिए अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकें। वहीं, इन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की सूचना एनटीए के नोटिस में दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।