Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra University Result 2020: आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के नतीजे अभी तक घोषित नहीं, 24 कोर्सेस के लिए लंबित हैं परिणाम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 11:53 AM (IST)

    Agra University Result 2020 विश्वविद्यालय द्वारा 24 कोर्सेस की परीक्षाओं के नतीजों जारी किये जाने बाकी हैं जिनका इंतजार परीक्षार्थी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को 31 अक्टूबर तक नतीजे घोषित करने के आदेश दिये जा चुके हैं।

    महाविद्यालयों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स अभी तक नहीं भेजे जाने के कारण रिजल्ट घोषित नहीं किये जा सके हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Agra University Result 2020: डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की आयोजित परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। विश्वविद्यालय द्वारा 24 कोर्सेस की परीक्षाओं के नतीजों जारी किये जाने बाकी हैं, जिनका इंतजार परीक्षार्थी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को 31 अक्टूबर तक नतीजे घोषित करने के आदेश दिये जा चुके हैं। जबकि, विश्वविद्यालय प्रशासन के अऩुसार परिणामों की घोषणा में देरी कई सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स अभी तक नहीं भेजे जाने के कारण लंबित 24 कोर्सेस के आगरा यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020 घोषित नहीं किये जा सके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    74 कोर्सेस के परिणाम घोषित

    आगरा विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में 98 कोर्सेस के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इनमें से 74 यूजी और पीजी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। विश्वविद्यालय ने सबसे आखिर में 14 पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के परिणामों की घोषणा शुक्रवार, 6 नंवबर 2020 को की गयी। वहीं, यूजी स्तर पर 624 सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीएससी अंतिम वर्ष के परिणामों की घोषणा की गयी है।

    आगरा यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित अपडेट यहां देखें

    ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणामों की घोषणा में देरी स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स न भेजे जाने के कारण हुई है। कई महाविद्यालयों ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स यूनिवर्सिटी में सबमिट नहीं किये हैं। वहीं, विश्वविद्यालयों को शिकायते भी मिली हैं कि कई कॉलेजों में छात्रों को बिना परीक्षा दिये ही मार्क्स दे दे दिये गये हैं। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से आंसर शीट की फोटो कॉपी सीडी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे, जिसके प्रतिउत्तर में कुछ ही कॉलेज सूचना उपलब्ध करायी है। के रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने कहा कि जिन कॉलेजों द्वारा मार्क्स सबमिट करने में देरी हो रही है, उनके विरूद्ध कड़े कार्यवाही की जाएगी।