Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, इन स्टेप्स में चेक कर पाएंगे परिणाम
इंडियन आर्मी की ओर से कॉमन एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट (Army Agniveer Result 2025) कभी भी जारी होने की उम्मीद है। नतीजे केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से अभ्यर्थी इसे चेक कर पाएंगे। सफल अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) का आयोजन -पदानुसार 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। भारतीय सेना की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
परिणाम केवल 4 स्टेप्स में किया जा सकेगा चेक
इंडियन आर्मी की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन ही नतीजों की जांच कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी साझा नहीं की जाएगी। नतीजे केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा-
- स्टेप 1: Army Agniveer CEE Result 2025 जारी होते ही आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको अग्निवीर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको जिस भी रीजन की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है उसके आगे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 4: अब स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
फिजिकल के लिए रैली भर्ती नवंबर में होगी आयोजित
जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे वे फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। इंडियन आर्मी की ओर से फिजिकल के लिए रैली भर्ती का आयोजन 8 एवं 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है।
फिजिकल के लिए पात्रता एवं मापदंड
आर्मी अग्निवीर फिजसल टेस्ट में जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है। आरक्षित वर्ग की लंबाई आदि की डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।