Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीरों को 4 साल के सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी मिल सकता है मौका, भर्ती नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 01:58 PM (IST)

    मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि हाल ही संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट में यह सलाह दी गई है कि अग्निवीरों के सर्विस पीरियड खत्म होने के बाद आपात परिस्थितियों में उनकी सेवाएं ली जा सकती हैं क्योंकि चार साल के सेवाकाल के दौरान यह अग्निवीर पूरी तरह से ट्रेंड और यंग होते हैं। वहीं एक्ससर्विस मैन की एज ज्यादा हो चुकी है।

    Hero Image
    अग्निवीरों को 4 साल के सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी मिल सकता है मौका

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अग्निनीवरों की भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है। अभी तक चार वर्ष के कार्यकाल के नियुक्त होने वाले इन अग्निवीरों को सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी मौका मिल सकता है। इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। संभव है कि आगामी कुछ समय मे इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि हाल ही संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट में यह सलाह दी गई है कि अग्निवीरों के सर्विस पीरियड खत्म होने के बाद आपात परिस्थितियों में उनकी सेवाएं ली जा सकती हैं, क्योंकि चार साल के सेवाकाल के दौरान यह अग्निवीर पूरी तरह से ट्रेंड और यंग होते हैं। वहीं, एक्ससर्विस मैन की एज ज्यादा हो चुकी है। इसलिए इनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक डाटाबेस तैयार होना चाहिए, जिससे विपरीत परिस्थितियों में उन्हें दोबारा फौरन बुलाया जा सके। हालांकि, इस संबंध में कब तक फैसला लिया जा सकता है, इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

    फिलहाल, रिक्रूटमेंट रुल्स के मुताबिक, 25 फीसदी अग्निवीर को ही स्थायी किया जाता है, जबकि अन्य 75 फीसदी को चार वर्ष के बाद बाहर कर दिया जाता है। अब ऐसे में, अगर  आपात परिस्थितियों के लिए अग्निवीरों को दोबाराबुलाया जाता है तो फिर उम्मीदवारों को बड़ी सहूलियत मिल सकती है।  हालांकि, अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि फिलहाल , अग्निवीरों की भर्ती के नियमों में बदलाव को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना की जांच करने के लिए इंतजार करें और ऑफिशियल वेबसाइटस पर विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें: IAF Agniveervayu Recruitment 2024: अग्निवीर वायु के पदों पर निकली भर्ती, 17Jan से करें आवेदन, पढ़ें अन्य डिटेल

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई