Agniveer CEE Exam Date 2025: आर्मी कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी, पदानुसार यहां से चेक करें एग्जाम डेट
इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Army CEE Exam 2025) के लिए डेट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पदों के अनुसार परीक्षा का आयोजन 30 जून से लेकर 10 जुलाई 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक पूर्ण की गई थी। जी भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था उन्हें अब परीक्षा में भाग लेना होगा। इंडियन आर्मी की ओर से अब आर्मी सीईई 2025 एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। वेबसाइट पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 30 जून से लेकर 10 जुलाई 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।
पद के अनुसार परीक्षा तिथि
- अग्निवीर (जनरल ड्यूटी): 30 जून से 3 जुलाई 2025
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th): 3 से 4 जुलाई 2025
- अग्निवीर टेक्नीशियन: 4 जुलाई 2025
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th): 7 जुलाई 2025
- अग्निवीर जीडी (महिला मिलिट्री पुलिस): 7 जुलाई 2025
- SOL Tech (NA): 8 जुलाई 2025
- हवलदार एजुकेशन (आईटी/ साइबर, Info, Ops, linguist): 8 जुलाई 2025
- सिपाही (फार्मा): 9 जुलाई 2025
- JCO RT (पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (सुन्नी), मौलवी (सिया), पादरी, buddhist): 9 जुलाई 2025
- JCO केटरिंग: 9 जुलाई 2025
- Havildar svy auto carto: 9 जुलाई 2025
- अग्निवीर (क्लर्क/ SKT): 10 जुलाई 2025
- अग्निवीर (क्लर्क/ SKT) (Typing Test): 10 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले होंगे जारी
इंडियन आर्मी की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 15 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जायेगा जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी सभी आवेदनकर्ताओं को SMS के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी।
सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड व एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से केंद्र पर साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
इंडियन आर्मी इस वैकेंसी के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल अग्निवीर ट्रेड्समैन और सैनिक तकनीकी नर्सिंग समेत अन्य पदों पर भर्तियां करेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।