Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदनों की बाढ़, यूपी में 3.40 लाख हो चुके रजिस्ट्रेशन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 01:01 PM (IST)

    बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी नौकरी के नए मौके तलाशने के लिए डीएलएड के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 लाख 33 हजार सीटों के ऊपर अब तक 3 लाख 40 हजार अभ्यर्थी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। यह सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के कारण हो रहा है जिसमें कोर्ट ने बीएड वालों को प्राइमरी टीचर के लिए अयोग्य करार दिया है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डीएलएड में आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: B.Ed Vs BTC D.El.Ed: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक आदेश के मुताबिक अब बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी कि बीएड कर चुके उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर भर्ती नहीं हो सकते हैं। इस फैसले के बाद से ही बीएड कर चुके उम्मीदवारों में एक नयी पहल देखने को मिल रही है। बीएड कर चुके उम्मीदवार अब नौकरी के अधिक मौके भुनाने के लिए डीएलएड करने के लिए भी आवेदन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सीटों से ज्यादा आ चुके हैं आवेदन

    उत्तर प्रदेश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस राज्य में डीएलएड में दाखिले के लिए बंपर आवेदन देखने को मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में अब तक डीएलएड में एडमिशन के लिए 3.40 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं जिनमें से बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो पहले से ही बीएड कर चुके हैं।

    आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में डीएलएड के लिए 2 लाख 33 हजार सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इस बार देखा जा रहा है कि सीटों से ज्यादा आवेदन तय तिथि से पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी आवेदन की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

    पिछले वर्षों में आधे से ज्यादा सीटें रह जाती थीं रिक्त

    पिछले वर्षों में इस राज्य में देखा गया है कि डीएलएड में निर्धारित सीटों के मुकाबले आधे से ज्यादा सीटें रिक्त रह जाती थीं। जहां पिछले वर्ष डीएलएड में प्रवेश के लिए केवल 96 हजार स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया था वहीं वर्ष 2021 में बीटीसी में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या केवल 55 हजार थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद इसमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- SSC GD Constable: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया, यहां से पढ़ें