Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायण मूर्ति के बयान के बाद ILO ने जारी की रिपोर्ट, काम के मामले में 6वें नंबर पर हैं भारतीय कर्मचारी

    इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के बयान के बाद अब द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) ने एक रिपोर्ट जारी कर विश्वभर में सबसे ज्यादा काम करने वाले देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा काम संयुक्त अरब अमीरात के कर्मचारी करते हैं। इस लिस्ट में भारत को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है जहां कर्मचारी प्रतिमाह 47.7 घंटे काम करते हैं।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 07 Nov 2023 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    International Labour Organisation के मुताबिक विश्व में छठवें नंबर पर हैं भारतीय कमर्चारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने पिछले दिनों पॉडकास्ट 3one4 Capital 'द रिकॉर्ड' में एक बयान देकर भारतीय युवा वर्ग को देश की प्रगति और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया। इस सुझाव के बाद से ही देश में एक नई बहस ने जन्म ले लिया है एवं इसको लेकर अलग-अलग लोगों से अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। कुछ लोग उनके बयान को विश्वभर में देश को नंबर एक इकोनॉमी बनाने के लिए सही ठहरा रहे हैं, लेकिन इसके इतर कुछ लोग उनके इस बयान से सहमत नहीं दिखाई दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बहस के बीच में द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) ने रिपोर्ट जारी कर वैश्विक स्तर पर काम के घंटों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में भारत उन देशों की लिस्ट में सातवें नंबर है जो सबसे ज्यादा काम करते हैं। उनसे आगे केवल 6 देश- कतर, कांगो, लेसोथो, भूटान, गाम्बिया एवं संयुक्त अरब अमीरात ही हैं।

    ये है आइएलओ रिपोर्ट की डिटेल

    अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट में विभिन्न देशों के काम के घंटों को बताया गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर संयुक्त अरब अमीरात है जहां लोग सप्ताह में औसतन 52.6 घंटे काम करते हैं।

    ILO की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा काम (साप्ताहिक) करने वाले देश

    • संयुक्त अरब अमीरात: 52.6 घंटे
    • गाम्बिया: 50.8 घंटे
    • भूटान: 50.7 घंटे
    • लेसोथो: 49 घंटे
    • कॉन्गो: 48.6 घंटे
    • कतर: 48 घंटे
    • भारत: 47.7 घंटे

    भारत में साप्ताहिक काम के घंटों की ये है वर्तमान स्थिति

    भारत में अभी 5 डे वर्किंग और 6 डे वर्किंग कल्चर चल रहा है। पीएफएफएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी देश में रेगुलर एवं प्रतिमाह वेतन वाले लोग सप्ताह में 48 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा दिहाड़ी वाले कर्मचारी 49 घंटे तक सप्ताह में काम करते हैं। इन सबके अलावा कैजुएल कर्मचारी सप्ताह में 40 घंटे तक काम करते हैं। भारत में श्रम कानूनों (Labour Laws) के मुताबिक देश में अभी तक एक दिन में 8 घंटे काम करने का आदेश है जो प्रति सप्ताह के हिसाब से 48 घंटे होते हैं।

    यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs: इन जॉब्स में है घर से काम करने का बेहतर स्कोप, अर्निंग में भी कमी नहीं