AFCAT Result 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद, नतीजे इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट (AFCAT 2 Result 2025) जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम केवल ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से नतीजों की डिटेल नहीं मिलेगी। रिजल्ट चेक करने के लिए ईमेल आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 2025 (AFCAT 02/2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 23, 24 और 25 अगस्त 2025 को करवाया गया था। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था अब उन्हें रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे जल्द ही आने की उम्मीद है।
परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर की जाएगी जहां से अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे चेक कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए होंगे क्वालीफाई
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त करेंगे उनको अगले चरण इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- एफकैट 2 रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर AFCAT 02/2025 Result has been declared and are available for viewing through individual login [Click here] पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ई-मेल आईडी, पासवर्ड दर्ज और दिया गया कैप्चा कोड भरकर साइन इन करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- इंडियन एयर फोर्स में कैसे बनें गरुण कमांडो, चयन, ट्रेनिंग, कार्य सहित पूरी डिटेल करें चेक
कितने पदों पर होंगी नियुक्तियां
इस भर्ती के जरिये कुल 284 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां AFCAT Entry के तहत फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल NCC Special Entry Flying पर होंगी।
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून से 1 जुलाई 2025 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।