Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT Admit Card 2024: जारी हुए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड, 9 अगस्त से होनी है परीक्षा

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 02:34 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 का आयोजन 9 10 और 11 अगस्त को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) आज यानी बुधवार 24 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए हैं। डाउनलोड करने के लिए ईमेल आइडी और पासवर्ड की डिटेल भरनी होगी।

    Hero Image
    AFCAT Admit Card 2024: डाउनलोड लिंक आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर एक्टिव है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एएफकैट 02/2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच और NCC स्पेशल एंट्री के जुलाई 2025 में शुरू होने वाले बैच में भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। वायु सेना द्वारा प्रवेश पत्र आज यानी बुधवार, 24 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT Admit Card 2024: प्रवेश पत्र afcat.cdac.in से करें डाउनलोड

    ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने IAF के AFCAT 02/2024 के लिए पंजीकरण किया है, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी और पासवर्ड की डिटेल से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।

    IAF AFCAT 02/2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

    AFCAT Admit Card 2024: 9 अगस्त से होनी है परीक्षा

    IAF ने AFCAT 02/2024 के आयोजन की तारीख की घोषणा अधिसूचना में ही कर दी थी। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा 9 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जानी है। परीक्षा तीनों ही तिथियों पर 2-2 घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। उम्मीदवार को आवंटित पाली के निर्धारित समय से 2 घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा से सम्बन्धित निर्देश उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना तथा जारी किए गए प्रवेश पत्र (IAF AFCAT Admit Card 2024) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में ग्रुप B एवं C पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें अप्लाई