AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
Indian Airforce Recruitment 2024 इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए भारतीय वायु सेना की ओर से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2023 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AFCAT 2024: भारतीय वायु सेना की ओर से प्रतिवर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है। जिन उम्मीदवारों का सपना एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करना है उनके लिए बड़ी खबर है। वायु सेना की ओर से AFCAT 2024 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 तय की गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
AFCAT 01/2024: भर्ती विवरण
भारतीय वायु सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के माध्यम से कुल 327 (महिला एवं पुरुष) पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- एफकैट (फ्लाइंग): 38 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- L): 125 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- M): 50 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एडमिन): 50 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ LGS): 13 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Accounts): 13 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एजुकेशन): 10 पद
- एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Weapon Systems WS Branch): 17 पद
- Meteorology Entry (मौसम विज्ञान): 11 पद
- एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग): --

Indian Airforce Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने पदानुसार संबंधित विषयों/ क्षेत्र में 10+2/ इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किया हो। इसके अलावा AFCAT Flying Batch पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है। एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
AFCAT Recruitment: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। AFCAT Entry पदों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा NCC Special & Meteorology पदों पर आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।