Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT 1 Notification 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन जारी, 2 दिसंबर से करें आवेदन, ये रही अन्य डिटेल

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 11:39 AM (IST)

    एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जारी हुए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने दिसंबर 2024 में शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 2 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वाले कैाडिडेट्स के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    Hero Image
    AFCAT 1 Notification 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए 2 दिसंबर से करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी हुए शार्ट अधिसूचना के अनुसार, AFCAT 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर एएफसीएटी आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, AFCAT 1 परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल कुल 336 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एएफसीएटी 1 2025 के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, AFSB टेस्ट और मेडिकल एग्जाम शामिल होगा। बता दें कि एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) ब्रांच में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी। 

    AFCAT 1 Notification 2025: वैकेंसी डिटेल्स

    फ्लाइंग ब्रांच- 30

    ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल- 189

    ग्राउंड ड्यूटी नॉन- टेक्निकल- 117

    AFCAT 1  Vacancy Details 2025: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री (12वीं कक्षा के स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) में न्यूनतम 60% अंक के साथ होना चाहिए या फिर न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नाॅन टेक्निकल के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

    इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसमे दिए गए नियम और निर्देशों के अनुसार अप्लाई करना होगा, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

    AFCAT 1 Registration 2025: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर AFCAT 01/2025 आवेदन लिंक पर एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और सभी शैक्षणिक विवरण अपलोड करें। निर्धारित शुल्क जमा करें। भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट  करने से पहले एक बार क्रॉस चेक करें और इसेभविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रख लें।