Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT 1 2025: एफकैट एग्जाम के लिए आवेदन 2 दिसंबर से होंगे शुरू, फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें पात्रता एवं मापदंड

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 01:43 PM (IST)

    इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं वे 2 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के लिए पात्रता की डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    AFCAT 1 2025 के लिए 2 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एयर फोर्स में शामिल होने के सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन एयर फोर्स की ओर से (AFCAT 01/2025/ NCC Special Entry) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शमिल होना चाहते हैं वे 2 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 तय की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन से पहले पात्रता एवं मापदंड यहां से करें चेक

    जो भी अभ्यर्थी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) में शामिल होना चाहते हैं उनको पदानुसार संबंधित विषयों/ क्षेत्र में 10+2/ इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट आदि पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा AFCAT Flying Batch पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है। एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए AFCAT Entry पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। NCC Special एवं Meteorology Entry पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा, इन पदों पर अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के तहत कुल 336 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • एफकैट (फ्लाइंग): 30 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- L): 122 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- M): 67 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एडमिन): 53 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ LGS): 16 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Accounts): 13 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एजुकेशन): 9 पद
    • एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Weapon Systems WS Branch): 17 पद
    • Meteorology Entry (मौसम विज्ञान): 9 पद
    • एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग): --

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयर फोर्स की ओर से इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएगा। इसके बाद आप इससे जुड़ी अन्य डिटेल चेक कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Karnataka Bank Recruitment: कर्नाटक बैंक लिमिटेड में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner